HARYANA VRITANT

Haryana News हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक ट्रांसपोर्टर ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की बेरहमी से हत्या करने के बाद घर में आग लगा दी। इस मामले में पुलिस को एक 12 पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आरोपी ने अपनी बहन और बहनोई पर घर हड़पने का आरोप लगाया है।

नींद की गोलियां खिलाकर की हत्या

उत्तराखंड मूल के ट्रांसपोर्टर हरपाल ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को पहले चाय में नींद की गोलियां मिलाकर बेहोश किया। इसके बाद गला घोंटकर और तेजधार हथियार से वार कर उनकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद उसने पूरे कमरे में आग लगा दी। आरोपी खुद भी आत्महत्या करना चाहता था, लेकिन बेसुध हो जाने के कारण बच गया।

घर से मिला 12 पेज का सुसाइड नोट

पुलिस को मौके से 12 पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें हरपाल ने अपनी बहन परविंद्र कौर और बहनोई दलजीत सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नोट में लिखा है कि दोनों उससे साढ़े चार करोड़ रुपये मांग रहे थे, जो उन्होंने उधार देने की झूठी बात कही थी। इतना ही नहीं, हरपाल ने अपने बड़े बेटे जसकीरत के अपहरण की साजिश का भी जिक्र किया है और कहा कि इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।

पहचान छिपाने के लिए बदला पता

हरपाल मूल रूप से उत्तराखंड के रुद्रपुर का रहने वाला था, लेकिन उसने अपने पहचान पत्रों में दिल्ली का पता दर्ज कराया, ताकि कोई उसे पहचान न सके। उसने बहादुरगढ़ में एक नया घर किराये पर लिया था और मकान मालिक से सच्चाई छिपाई थी। सुसाइड नोट में उसने मकान मालिक से माफी भी मांगी है और लिखा कि उसके शव और सामान को किसी भी रिश्तेदार को न सौंपा जाए।

हत्या का खौफनाक तरीका

पुलिस जांच में पता चला है कि हरपाल ने पहले घर को अंदर से लॉक किया और फिर अपनी पत्नी संदीप कौर (38), बड़े बेटे जसकीरत (17), बेटी चहक (11) और छोटे बेटे सुखविंद्र (9) को चाय में नींद की गोलियां मिलाकर पिला दी। जब चारों बेसुध हो गए, तो सबसे पहले पत्नी और बेटी की हत्या की, फिर छोटे बेटे को मौत के घाट उतारा और आखिर में बड़े बेटे की जान ले ली।

पत्नी और बेटी के गले पर तेजधार हथियार से वार किए गए थे। हत्या के बाद आरोपी ने पेट्रोल छिड़ककर कमरे में आग लगा दी।

आत्महत्या की कोशिश में खुद झुलसा

आग लगाने के बाद हरपाल भी आत्महत्या करना चाहता था, लेकिन धुएं और झुलसने की वजह से वह दरवाजे के पास फर्श पर बेसुध होकर गिर गया। पुलिस को मौके से एक प्लास्टिक की बोतल मिली है, जिसमें कुछ मात्रा में पेट्रोल बचा हुआ था।

आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने जब दरवाजा तोड़ा, तो हरपाल बेहोशी की हालत में मिला, जबकि परिवार के चारों सदस्य बेड और सोफे पर झुलसे हुए पाए गए।

आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने आरोपी हरपाल को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच जारी है। इस निर्मम हत्याकांड ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस अब सुसाइड नोट के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।