HARYANA VRITANT

Haryana News अमेरिका से 104 भारतीय नागरिक बुधवार को डिपोर्ट होकर भारत लौटे, जिनमें सबसे अधिक 34 लोग हरियाणा के हैं। इस मुद्दे पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश में अगर लोग गैर-कानूनी तरीके से प्रवेश करते हैं, तो उस देश को उन्हें निकालने का पूरा अधिकार है। इसके साथ ही उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि विदेशों में गैर-कानूनी तरीके से रह रहे लाखों भारतीयों को भी वापस भेजा जाए।

भारत को अमेरिका से सीखने की जरूरत

विज ने अपने बयान में कहा कि भारत को अमेरिका के इस कदम से सीख लेते हुए उन लोगों को बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए, जो भारत में अवैध रूप से रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि “जन्म कहीं भी हो सकता है, लेकिन रोटियां हमें यहीं से मिलती हैं।”

पंजाब मंत्री कुलदीप धालीवाल की प्रतिक्रिया

इस पर पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप धालीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वे अपने मित्र डोनाल्ड ट्रंप से इस मुद्दे पर बात करें।

अनिल विज का वीआईपी कल्चर पर बयान

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने वीआईपी कल्चर पर भी अपनी राय दी। उन्होंने बताया कि उनके मातहत विभागों के अधिकारी बिना अपाइंटमेंट के उनसे मिलने आ सकते हैं। विज ने कहा कि वे हर वक्त उपलब्ध रहते हैं और अंबाला में अधिकारियों के लिए सुबह 10 से 12 बजे तक और बाकी समय शाम 5 बजे तक उनका कार्यालय खुला रहता है।

नगर निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सैनी का चेहरा

नगर निकाय चुनाव को लेकर अनिल विज ने कहा कि यह चुनाव मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के चेहरे पर लड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले दिल्ली और महाराष्ट्र में भी चुनाव सैनी के चेहरे पर लड़े गए थे, और अब यह चुनाव भी उनके नेतृत्व में लड़ा जाएगा।

पीएम मोदी के धार्मिक अनुष्ठान पर विपक्ष का तंज

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुंभ स्नान पर विपक्षी दलों के सवालों पर अनिल विज ने तंज कसते हुए ट्वीट किया कि “चुनाव तो पूरे साल होते रहते हैं, क्या पीएम मोदी को धार्मिक अनुष्ठान सालभर बंद रखने चाहिए?” उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यदि उनका चुनाव निशान हाथ है, तो क्या चुनाव के दिन वे अपने हाथ घर रखकर आते हैं?

इस बयान के बाद यह मामला और अधिक राजनीतिक चर्चा का विषय बन गया है।