Haryana News इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने आगामी नगर निगम चुनावों को लेकर अहम बैठक आयोजित की। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी महासचिव अभय चौटाला ने की, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

चुनाव चिह्न पर लड़ेगी इनेलो
बैठक में पार्टी नेताओं ने नगर निगम चुनावों में अपने चुनाव चिह्न पर लड़ने की संभावनाओं पर चर्चा की। पार्टी का मानना है कि नगर निगम चुनावों में इनेलो को मजबूती से उतारकर संगठन को और अधिक सक्रिय किया जा सकता है।
प्रदेश स्तर पर की जा रही रणनीति तैयार
प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने बैठक के दौरान कहा कि इनेलो पूरी मजबूती से चुनावी मैदान में उतरेगी। बैठक में विभिन्न जिलों के संगठन पदाधिकारियों से राय-मशविरा कर उम्मीदवारों के चयन और प्रचार अभियान की रूपरेखा भी तैयार की गई।
आगामी चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह
पार्टी नेताओं का कहना है कि कार्यकर्ताओं में चुनावों को लेकर जबरदस्त उत्साह है। इनेलो की कोशिश होगी कि नगर निगम चुनावों में बेहतर प्रदर्शन कर पार्टी को मजबूत किया जाए और जनता के बीच अपनी पकड़ और अधिक मजबूत की जाए।