Haryana News डेरा सच्चा सौदा मुखी गुरमीत राम रहीम ने अपने ऑनलाइन सत्संग में कई चौंकाने वाले दावे किए। उन्होंने कहा कि तीन दशक पहले ही उन्होंने T20 क्रिकेट की शुरुआत कर दी थी। राम रहीम के मुताबिक, 1990 में जब उन्होंने टी-20 जैसा प्रारूप शुरू किया, तब बड़े क्रिकेटर इसे खेल मानने को तैयार नहीं थे। मगर आज पूरी दुनिया इस फॉर्मेट को अपना चुकी है।

सांप पकड़ने का यंत्र बनाने का भी दावा
राम रहीम ने यह भी कहा कि उन्होंने सांप पकड़ने वाला कैचर बनाया था। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि जब सिरसा में शाह मस्ताना जी धाम का निर्माण हो रहा था, तब वहां कोबरा सांप निकलते थे। किसी ने उन्हें पेटेंट कराने की सलाह दी थी, मगर उन्होंने इसे बिजनेस बनाने की इच्छा नहीं जताई।
“अब स्टेमिना कम हो गया”
सत्संग के दौरान राम रहीम ने कहा कि पहले वे 4-4 घंटे तक प्रवचन देते थे, मगर अब स्टेमिना कम हो गया है। उन्होंने कहा कि समय के हिसाब से सत्संग को छोटा कर दिया गया है, लेकिन कम समय में भी ज्यादा बातें बताने की कोशिश की जाती है।