Haryana News रोहतक के थाना लखन माजरा क्षेत्र में शुक्रवार देर रात ड्यूटी के लिए जा रहे पुलिसकर्मी सुरेंद्र की स्कूटी को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

इलाज के दौरान तोड़ा दम
राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सुरेंद्र को पीजीआई में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बच सकी।
जज की सुरक्षा में थे तैनात
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, मृतक सुरेंद्र पुलिस विभाग में ईएसआई के पद पर कार्यरत थे और इन दिनों न्यायालय में एक जज की सुरक्षा में तैनात थे। वह पुलिस लाइन में रहते थे और ड्यूटी के लिए जा रहे थे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विभाग और सहकर्मियों में इस हादसे को लेकर गहरा शोक है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।