HARYANA VRITANT

Haryana News हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा, जो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी माने जाते हैं, ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सैनी अच्छे इंसान हैं, मीठा बोलते हैं और सबकी बात हंसकर सुनते हैं। उनके मुताबिक, कोई ऐसा कारण नहीं है कि वे सीएम के किसी मुद्दे पर विरोध करें।

केंद्र सरकार के बजट की तारीफ, पर सरकार की गलतियों पर करेंगे मोर्चाबंदी

कुलदीप शर्मा ने केंद्र सरकार के बजट की सराहना भी की, लेकिन साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि अगर सरकार गलत फैसले लेगी, तो वे मोर्चाबंदी करने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने एक निजी चैनल के कार्यक्रम में यह बातें कहीं।

“राजनीति में विरोधियों का सम्मान जरूरी”

सीएम और भाजपा की तारीफ करने के सवाल पर सफाई देते हुए कुलदीप शर्मा ने कहा कि राजनीति में विरोधियों का सम्मान करना जरूरी है। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी और इंदिरा गांधी का उदाहरण देते हुए कहा कि वाजपेयी ने इंदिरा को ‘दुर्गा’ कहा था और नरसिम्हा राव सरकार ने वाजपेयी को यूनाइटेड नेशंस में भारत का प्रतिनिधित्व करने भेजा था।

कांग्रेस को आत्ममंथन की जरूरत – कुलदीप शर्मा

उन्होंने कांग्रेस को भी नसीहत दी कि पार्टी को खुद में कई सुधार लाने की जरूरत है। इससे पहले, सिरसा के कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया और नारायणगढ़ की विधायक शैली चौधरी भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ मंच साझा कर चुके हैं और उनकी तारीफ कर चुके हैं।

भाजपा से पारिवारिक कनेक्शन भी जुड़े

बता दें कि गन्नौर के पूर्व विधायक कुलदीप शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के समधी हैं, जिन्होंने विधानसभा चुनाव में भाजपा को खुला समर्थन दिया था। उनकी समधिन शक्ति रानी शर्मा भाजपा से विधायक हैं और उनके दामाद कार्तिकेय शर्मा भाजपा के समर्थन से राज्यसभा सदस्य बने हैं।