Haryana News हरियाणवी सिंगर व डांसर रेनू श्योराण पर जानलेवा हमला हुआ है। उन्होंने कैश और सोने की चेन लूटे जाने का भी आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। रेनू ने बताया कि उनके पास पूरी घटना की CCTV फुटेज मौजूद है और उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

प्रोग्राम से लौटते समय घटी वारदात
मिली जानकारी के अनुसार, सिंगर रेनू श्योराण चरखी दादरी के गांव हुई में अपनी ससुराल जा रही थीं। 9 फरवरी को वह बेरी से एक प्रोग्राम कर अपनी गाड़ी से लौट रही थीं, जब गांव के मंदिर के पास दो गाड़ियों ने उनकी कार को रोक लिया।
गाड़ी पर पत्थर से हमला
रेनू ने बताया कि एक आरोपी कार से उतरा और जब उन्होंने दरवाजा खोलने से मना किया, तो आरोपी चंद्रपाल ने एक बड़ा पत्थर उठाकर उनकी कार पर दे मारा, जिससे शीशा टूट गया। इसके बाद उन्होंने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
घर के बाहर लूटपाट
पुलिस ने रेनू को घर जाने की सलाह दी। जब वह घर पहुंचकर कार से बाहर निकलीं, तभी आरोपी दोबारा वहां आ गया और उनकी गाड़ी से 1 लाख रुपये नकद और गले से सोने की चेन छीन ली।
जान को खतरा, मिली धमकी
रेनू का कहना है कि आरोपी उनके ही गांव के रहने वाले हैं और उन्होंने धमकी दी कि अगर पुलिस से शिकायत की तो जान से मार देंगे। सिंगर ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और पुलिस से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
इस मामले में बाढड़ा थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, सिंगर रेनू श्योराण ने इस मामले पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।