Haryana News हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई। बुधवार रात चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन के सामने उनका काफिला करीब 15 मिनट तक सड़क पर खड़ा रहा, क्योंकि भवन का गेट बंद था।

सीएम सैनी ने जताई नाराजगी
इस घटना पर सीएम सैनी ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि यह रास्ता बंद नहीं होना चाहिए था। रात में किसी भी समय वीआईपी मूवमेंट संभव है, ऐसे में वहां सुरक्षा तैनात रहनी चाहिए थी।
शादी समारोह से लौट रहे थे सीएम और मंत्री
मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री पिंजौर में एक शादी समारोह से लौट रहे थे। जब काफिला हरियाणा निवास की ओर बढ़ा, तो पंजाब भवन का गेट बंद मिला। सिक्योरिटी टीम ने हूटर बजाया, जिसके बाद गार्ड ने कुछ देर बाद गेट खोला। बताया जा रहा है कि गार्ड को वीआईपी मूवमेंट की सूचना नहीं दी गई थी, जिस वजह से गेट बंद था।