HARYANA VRITANT

Haryana News हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गोशालाओं के उत्थान के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। उन्होंने गोशालाओं को चारा अनुदान के रूप में 216.25 करोड़ रुपये जारी किए। साथ ही, गोवंश पकड़ने के लिए नंदी के लिए 800 रुपये, गाय के लिए 600 रुपये, और बछड़े के लिए 300 रुपये अनुदान राशि देने की घोषणा की।

गोचरान भूमि का उपयोग गोशालाओं के लिए

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यभर की गोचरान भूमि को चिह्नित किया जाएगा। अब पंचायतों द्वारा ठेके पर दी जाने वाली भूमि से प्राप्त आय को गोशालाओं की गतिविधियों के लिए प्रयोग किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, इस भूमि का उपयोग गोशालाओं की सहमति से चारा उगाने के लिए किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को विशेष रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

गोशालाओं के लिए नई योजनाओं का ऐलान

पंचकूला में आयोजित गोसेवा सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने तीन नई योजनाओं का ऐलान किया:

  1. शेड निर्माण अनुदान योजना
  2. आत्मनिर्भर बनने वाली गोशालाओं के संचालकों को सम्मानित करना
  3. बायोगैस प्लांट लगाने के लिए गोशालाओं को प्रोत्साहन

बायोगैस और गोबर आधारित उत्पादों पर जोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोशालाओं में बायोगैस प्लांट लगाने के लिए तकनीकी सहायता सरकार देगी। इसके अलावा, गाय के गोबर से पेंट, गोमूत्र से फिनायल, साबुन, और शैंपू जैसे उत्पाद बनाने के लिए भी गोशालाओं को प्रेरित किया जाएगा। इन उत्पादों के लिए सरकार मार्केटिंग में सहयोग करेगी।

330 गोशालाओं में सोलर ऊर्जा प्लांट

मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 330 गोशालाओं में सोलर ऊर्जा प्लांट लगाए जा चुके हैं। बाकी गोशालाओं में भी यह कार्य जल्द पूरा किया जाएगा। गोशालाओं को 2 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली दी जा रही है।

गो सेवा आयोग के लिए 510 करोड़ का बजट

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014-15 में गो सेवा आयोग का बजट मात्र 2 करोड़ था, जिसे इस साल बढ़ाकर 510 करोड़ रुपये कर दिया गया है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि बेसहारा बछड़े, गाय, और नंदी को पकड़ने वाली गोशालाओं को नकद अनुदान दिया जाएगा।

गो संवर्धन और संरक्षण पर जोर

पशुपालन एवं डेयरी विभाग की योजना के तहत देसी नस्ल की गायों को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा। इससे ए-टू दूध उत्पादन को प्रोत्साहन मिलेगा।

समारोह में मौजूद गणमान्य व्यक्ति

इस मौके पर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, स्वामी ज्ञानानंद महाराज, हरियाणा गोसेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण गर्ग, और विधायक रणधीर पनिहार समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।