Haryana News भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया शनिवार को हिसार पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्र सरकार के बजट और विभिन्न योजनाओं को लेकर अहम जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025-26 के बजट में सभी वर्गों के लिए लाभकारी योजनाएं शुरू की गई हैं।

हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं
भाटिया ने बताया कि इस बार के बजट में महिलाओं, गरीबों, एससी, एसटी और ओबीसी के लिए विशेष योजनाएं बनाई गई हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और मनरेगा के लिए भी बड़े प्रावधान किए गए हैं, जिससे समाज के हर वर्ग को लाभ मिलेगा।
आयुष्मान योजना का विस्तार
गौरव भाटिया ने आयुष्मान योजना को लेकर कहा कि केंद्र सरकार अब 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को इस योजना में शामिल कर रही है। साथ ही, नए पंजीकरण भी शुरू किए जाएंगे। सरकार को मिले फीडबैक के आधार पर इस योजना में जरूरी सुधार भी किए जाएंगे।
उन्होंने हरियाणा में आयुष्मान योजना के तहत रुके हुए करोड़ों रुपये के सवाल पर कहा कि यदि किसी प्रकार की खामियां हैं, तो उन्हें जल्द ही दूर किया जाएगा।
किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाई
किसानों को राहत देते हुए किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गई है। इससे किसानों को कर्ज लेने में आसानी होगी और वे कृषि कार्यों के लिए अधिक वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकेंगे।
हरियाणा के लिए गर्व की बात
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि रेखा गुप्ता का दिल्ली की मुख्यमंत्री बनना हरियाणा के लिए गर्व की बात है। इससे हरियाणा के लोगों का मान-सम्मान बढ़ा है और इससे हरियाणा के लोगों को भी नई प्रेरणा मिलेगी।
जल जीवन मिशन और रेलवे परियोजनाएं
गौरव भाटिया ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा, अमृत 2 योजना के तहत नई रेलवे लाइनों का विस्तार किया जा रहा है। रेलवे स्टेशनों को मॉडल और आधुनिक रूप में विकसित किया जाएगा।
हरियाणा में भी नई रेलवे लाइनें बिछाने की योजना बनाई गई है, जिससे राज्य की कनेक्टिविटी और यातायात व्यवस्था बेहतर होगी।
भाजपा नेताओं की उपस्थिति
इस मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, प्रदेश सचिव राहुल राणा, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, प्रदेश प्रवक्ता नेहा धवन, उपाध्यक्ष संजीव रेवड़ी, मेयर उम्मीदवार प्रवीण पोपली सहित कई भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।