HARYANA VRITANT

भोले-भाले लोगों के साथ ठगी के केस तो आए दिन हमारे सामने आते रहते हैं लेकिन इस बार एक ऐसा मामला आया है। जिसने सबको चौंका दिया। अबकी बार जिसने ठगी की घटना को अंजाम दिया। वो कैथल जिले के गुहला से पूर्व विधायक फूल सिंह खेड़ी और उसके बेटे के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पीड़ित ने शिकायत में बताया कि मांगने पर उसे पैसे नहीं मिले।

सांकेतिक तस्वीर

एक युवक को हरियाणा पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। गांव ग्योंग निवासी जिले सिंह की शिकायत पर गुहला से पूर्व विधायक फूल सिंह खेड़ी, उसके बेटे कर्ण सिंह और पवन कुमार के विरुद्ध सदर थाना में केस दर्ज किया गया है।

एक युवक को हरियाणा पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। गांव ग्योंग निवासी जिले सिंह की शिकायत पर गुहला से पूर्व विधायक फूल सिंह खेड़ी, उसके बेटे कर्ण सिंह और पवन कुमार के विरुद्ध सदर थाना में केस दर्ज किया गया है।

2021 में दिए थे दो लाख रुपये नकद

उसने अपने पोते को नौकरी दिलवाने के लिए पांच लाख रुपये देने की बात मान ली थी। उसने 21 अगस्त 2021 को आरोपित को गांव ग्योंग में बुलाकर दो लाख रुपये नकद दे दिए थे। तीन दिन बाद बकाया के तीन लाख रुपये भी गांव में ही आरोपितों को दे दिए थे। उसके पास पैसे देते हुए कि ऑडियो और वीडियो रिकार्डिंग भी है।

पीड़ित ने आरोपी से मांगे पांच लाख रुपये

उस समय हरियाणा पुलिस की भर्ती निकली हुई थी, लेकिन उसके पोते को नौकरी पर नहीं लगवाया गया। उसने आरोपित से पांच लाख रुपये मांगे तो उसने कई बार समय मांगा, लेकिन पैसे वापस नहीं किए। इसके बाद भी वह पंचायत लेकर आरोपित के घर गया था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

आरोपितों ना तो उनके पैसे वापस किए और उल्टा उसके परिवार को बदमाशों से उठवाने की धमकी दे दी। बता दें कि पूर्व विधायक पर पहले भी पैसों के लेन देन को लेकर केस दर्ज हो चुके हैं। जांच अधिकारी एसआई वजीर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।