HARYANA VRITANT

Haryana News हरियाणा के स्कूलों में इस बार नकचियों पर लगाम कसने को लेकर शिक्षा बोर्ड काफी हद तक कामयाब रह पाया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ वीपी यादव ने कहा कि क्यूआर कोड अल्फा न्यूमेरिक कोड व हिडन सिक्योरिटी फीचर्स से लैस प्रश्न पत्रों के कारण ही एकाएक न केवल नकल रुकी बल्कि परीक्षा केंद्रों पर भी नकल कराने वालों की भीड़ गायब हुई।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में एक हजार से कम परीक्षार्थी पकड़े गए है। इस बार 31 परीक्षा केंद्रों पर नकल के कारण परीक्षाएं रद हुईं। यह भी अब तक की सबसे कम संख्या है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ वीपी यादव ने कहा कि क्यूआर कोड, अल्फा न्यूमेरिक कोड व हिडन सिक्योरिटी फीचर्स से लैस प्रश्न पत्रों के कारण ही एकाएक न केवल नकल रुकी बल्कि परीक्षा केंद्रों पर भी नकल कराने वालों की भीड़ गायब हुई।

शांतिपूर्ण माहौल में हुईं परीक्षाएं आयोजित

दरअसल क्यूआर कोड, अल्फा न्यूमेरिक कोड व हिडन सिक्योरिटी फीचर्स से तुरंत पेपर आउट करने वाले परीक्षार्थी की पहचान हो सकी और उनके खिलाफ शून्य सहनशीलता की नीति अपनाते हुए एफआइआर दर्ज करवाई। जिस कारण नकल पर अंकुश लगा और नकल कराने वालों की भीड़ गायब हुई। इस बार सबसे ज्यादा शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षाएं हुई और परिणाम भी जल्द ही घोषित किया जाएगा।

परीक्षाओं के बार प्रेस वार्ता करते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ वीपी यादव ने बताया कि 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से दो अप्रैल तक प्रदेशभर में गठित 1,484 परीक्षा केंद्रों पर हुईं। जिनमें 5,80,533 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए। अति संवेदनशील/संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों तथा बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित किए गए। कमांड एवं कंट्रोल रूम से निगरानी रखी गई। शिक्षा बोर्ड द्वारा अपनाई नई तकनीक के चलते प्रदेशभर में वार्षिक परीक्षा 2023 में मात्र 1741 एवं इस बार केवल 807 नकल के मामले आए। इस वर्ष 31 परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षाएं रद हुईं

जल्द घोषित होगा परिणाम

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि वर्ष-2018 में 10वीं का परिणाम 51 दिन तथा 12वीं का 45 दिन में घोषित हुआ। वर्ष-2019 में 10वीं का 44 दिन तथा 12वीं का परिणाम 46 दिन, वर्ष-2020 में 10वीं का 116 दिन तथा 12वीं का 125 दिन, वर्ष-2022 में 10वीं का 58 दिन तथा 12वीं का 49 दिन, वर्ष-2023 में 10वीं का 52 दिन तथा 12वीं का 48 दिनों में परीक्षा परिणाम घोषित किए गए थे। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षार्थियों के भविष्य के दृष्टिगत इस वर्ष का परीक्षा परिणाम गत वर्षों की अपेक्षा कम समय में ही घोषित किया जाएगा।