Haryana News नूंह के गरनावट गांव में पुलिस और गोतस्करों के बीच मंगलवार तड़के मुठभेड़ हो गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि आडवाणी गैंग के छह सदस्य गोवंश की तस्करी के लिए राजस्थान जा रहे हैं। पुलिस ने तुरंत नाकेबंदी की, लेकिन तस्करों ने रोकने के बजाय भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

तीन गोतस्कर घायल, तीन फरार
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन गोतस्कर—वारिस पुत्र वहीद (खड़खड़ी), रफीक पुत्र फजरू (खोड़ बसई) और रमजान पुत्र मजीद (भूतलाका)—गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि गैंग के सरगना आडवाणी पुत्र जुम्मा (खरकड़ी), अरमान पुत्र भागमल (खड़खड़ी) और शब्बीर पुत्र बूचा (खड़खड़ी) मौके से फरार हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
आडवाणी गैंग के तार गोतस्करी से जुड़े
बताया जा रहा है कि पकड़े गए और फरार सभी तस्कर कुख्यात आडवाणी गैंग से जुड़े हैं। पुलिस का दावा है कि इस वारदात में आडवाणी खुद भी शामिल था। तावडू सीआईए प्रभारी महेंद्र कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी है और जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
जेवरात लेकर युवक-युवती लापता, पुलिस तलाश में जुटी
घर से निकले, फिर नहीं लौटे
पिनगवां थाना क्षेत्र में कॉलेज में पढ़ने वाले युवक और युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। दोनों 14 मार्च की शाम अपने-अपने घर से निकले थे और वापस नहीं लौटे।
मोबाइल भी बंद, परिवार ने की शिकायत
युवती के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि युवक बीटेक कर रहा है और उसकी बेटी जीएनएम की पढ़ाई कर रही है। जब काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परिवार ने उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उनके मोबाइल भी बंद आ रहे हैं।
जेवरात लेकर गायब हुए, पुलिस जांच में जुटी
परिजनों का कहना है कि दोनों अपने-अपने घर से जेवरात लेकर निकले थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही दोनों की तलाश के लिए जांच तेज कर दी गई है।