HARYANA VRITANT

Haryana News पानीपत जिले के इसराना के गांव मांडी में 17 वर्षीय नाबालिग की निर्मम हत्या कर दी गई। उसका शव बांध रोड स्थित एक गेहूं के खेत में खून से लथपथ मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चाकू के 84 वार पाए गए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चचेरे भाई पर हत्या का आरोप

परिजनों का आरोप है कि बुधवार सुबह करीब 10 बजे नाबालिग को उसका चचेरा भाई घर से बुलाकर ले गया था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। गुरुवार सुबह गेहूं के खेत में शव मिलने के बाद मृतक की मां ने अपने भतीजे और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है।

फोन पर अभद्रता और धमकी

शाम तक जब नाबालिग घर नहीं लौटा तो उसकी मां ने भतीजे को फोन किया। भतीजे ने न केवल आर्यन के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया बल्कि फोन पर अभद्रता भी की। इसके अलावा, जब परिवार ने पुलिस में शिकायत देने की बात कही, तो भतीजे ने उन्हें देख लेने की धमकी दी।

सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध

परिवार ने गांव में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें आर्यन अपने चचेरे भाई के साथ बाइक पर जाते हुए दिखा। कुछ देर बाद रास्ते में दो नकाबपोश युवक नजर आए, जो उसे पीटते हुए दिखे। पुलिस अब इन नकाबपोश युवकों की पहचान करने में जुटी है।

पोस्टमार्टम में सामने आई दिल दहला देने वाली सच्चाई

जिला नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम इंचार्ज डॉ. राजीव मान ने बताया कि नाबालिग के शरीर पर बेल्ट और चाकू से हमला किया गया था। शरीर पर जहां भी नजर पड़ी, वहां चाकू के गहरे घाव मिले। चाकू के वार से उसके फेफड़े और किडनी फट गए थे, गला भी काटा गया था। डॉक्टरों का कहना है कि अब तक उन्होंने किसी शव पर इतने ज्यादा चाकू के वार नहीं देखे।

पिता की पहले ही हो चुकी थी मौत

मृतक के पिता जसबीर की चार साल पहले हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई थी। परिवार में उसकी मां आशा और छोटा भाई अजय ही हैं। आर्यन ने दसवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी, जबकि उसका छोटा भाई अजय हाल ही में दसवीं की परीक्षा दे चुका है।

चचेरा भाई हिरासत में, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस ने चचेरे भाई को हिरासत में ले लिया है और हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसराना थाना प्रभारी महिपाल के अनुसार, पहले नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज की गई थी, लेकिन अब हत्या की धारा जोड़कर जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्या के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।