HARYANA VRITANT

Haryana News मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आगामी बजट 2025-26 को लेकर कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों और प्रशासनिक सचिवों के साथ विस्तृत चर्चा की। इस बैठक में प्रदेश के विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ।

प्रमुख सुझाव होंगे बजट में शामिल

मुख्यमंत्री ने सभी सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि इनमें से प्रमुख बिंदुओं को बजट में शामिल किया जाएगा। सरकार का उद्देश्य बजट के माध्यम से प्रदेश के समग्र विकास को गति देना है।

तेजी से होगा प्रदेश का विकास

उन्होंने कहा कि आगामी बजट राज्य के नागरिकों की जरूरतों और विकास की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा, जिससे प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सके।