HARYANA VRITANT

Haryana News हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। इससे पहले भी वे कई बार सार्वजनिक रूप से सीएम पर निशाना साध चुके हैं।

सोशल मीडिया पर बड़ा खुलासा

सोमवार को विज ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने दावा किया कि आशीष तायल, जो खुद को सीएम सैनी का करीबी बताता है, विधानसभा चुनाव के दौरान उनके प्रतिद्वंदी चित्रा सरवारा के साथ नजर आया था। विज ने सवाल उठाया कि भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ मुखालफत किसने करवाई?

सरकार पर लगातार हमले

विज का आरोप है कि सरकार में उनकी सुनवाई नहीं हो रही और उनके आदेशों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा था कि अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो वे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तरह आमरण अनशन पर बैठ सकते हैं। विज ने सीएम सैनी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री बनने के बाद से ‘उड़न खटोले’ पर ही हैं और उन्हें ज़मीन पर आकर जनता के दुख-दर्द देखने चाहिए।

पहले भी हो चुकी है तकरार

यह पहली बार नहीं है जब अनिल विज और नायब सैनी के बीच टकराव हुआ है। जब 12 मार्च 2024 को मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री पद छोड़ने की घोषणा की थी और सैनी को कार्यभार सौंपा था, तब विज नाराज होकर कैबिनेट बैठक से बीच में ही उठकर चले गए थे। बाद में सीएम सैनी उन्हें मनाने खुद उनके घर गए थे।

अब देखना यह होगा कि यह राजनीतिक तनातनी किस ओर जाती है और पार्टी इस विवाद को कैसे सुलझाती है।