Haryana News हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सुरक्षा में एक बार फिर लापरवाही देखने को मिली। पंचकूला में प्री-बजट बैठक के दौरान रेड बिशप होटल में एक अज्ञात व्यक्ति उनके काफिले में घुस आया, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

बैठक के दौरान काफिले के पास पहुंचा संदिग्ध व्यक्ति
पंचकूला स्थित रेड बिशप होटल में सोमवार को हरियाणा सरकार की ओर से प्री-बजट बैठक आयोजित की गई थी। मुख्यमंत्री समेत कई विधायक इसमें शामिल हुए थे। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति बाइक लेकर सीएम के काफिले के पास पहुंचा। जब पुलिस ने उसे हटाने की कोशिश की, तो वह उनसे उलझ गया और धमकी देने लगा। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया।
पंजाब भवन के बाहर 15 मिनट खड़ा रहा काफिला
इससे पहले 20 फरवरी को भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई थी। पंजाब भवन के सामने वाला गेट बंद होने के कारण सीएम का काफिला करीब 15 मिनट तक सड़क पर खड़ा रहा। इस पर सीएम सैनी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इस रास्ते को कभी बंद नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील है।
रोड शो में शर्ट उतारकर घुसा आप नेता
23 फरवरी को फरीदाबाद में नगर निगम चुनाव के लिए सीएम सैनी के रोड शो के दौरान भी सुरक्षा में सेंध लगी। आम आदमी पार्टी के नेता सुदेश राणा शर्ट उतारकर सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए काफिले के पास पहुंच गया। उसने सीएम के वाहन के सामने जाकर जेब से काला झंडा निकालकर लहराया। हालांकि, सुरक्षा में तैनात जवानों ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया। सुदेश की पत्नी वार्ड नंबर 8 से पार्षद पद का चुनाव लड़ रही हैं।
हरियाणा में बार-बार हो रही इन सुरक्षा चूकों ने प्रशासन के इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।