HARYANA VRITANT

Haryana News भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने दुष्कर्म मामले पर टिप्पणी करने से बचते हुए कहा कि ऐसी चीजों को बार-बार मीडिया में नहीं लाना चाहिए। उन्होंने कहा, “अगर झूठी बातें बार-बार दोहराई जाएं, तो मीडिया उसी को दिखाता है। इसलिए मैंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।”

नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी पूरी

बड़ौली ने कहा कि भाजपा की नगर निकाय चुनाव की तैयारी पूरी है और प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के निर्देश पर नगर निगम चुनाव की पहली सूची जारी हो चुकी है और जल्द ही अन्य उम्मीदवारों की घोषणा होगी।

सभी चुनावों को गंभीरता से ले रही भाजपा

उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेती और इस बार कांग्रेस को “जीरो पर आउट” करना पार्टी का मुख्य लक्ष्य है। करनाल में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि भाजपा नगर निगम और नगर परिषद के चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ेगी। हालांकि, कुछ पालिकाओं में वार्ड चुनाव को लेकर स्थानीय स्तर पर सुझाव मांगे गए हैं।

टिकट बंटवारे को लेकर कार्यकर्ताओं में कोई असंतोष नहीं

प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि टिकट बंटवारे को लेकर पूरी प्रक्रिया कोर कमेटी और चुनाव समिति के निर्णय के आधार पर की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा में “विरोध नहीं, केवल कमल का फूल ही उम्मीदवार होता है” और सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी के लिए काम करते हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से भाजपा को मिली सीख

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी न तो अति उत्साहित होती है और न ही अहंकार में रहती है। भाजपा जमीनी स्तर पर काम करने वाली पार्टी है और सेवा को ही संगठन का मूलमंत्र मानती है।

कांग्रेस की बैलेट पेपर चुनाव की मांग पर हमला

बड़ौली ने कांग्रेस द्वारा बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग को “गुमराह करने की कोशिश” बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव केवल चुनाव आयोग की नोटिफिकेशन के आधार पर होते हैं, और जैसी चुनाव प्रक्रिया आयोग तय करेगा, उसी के अनुसार मतदान होगा।

ईडी रेड पर भी दिया जवाब

पानीपत में भाजपा नेता के घर ईडी रेड पर बड़ौली ने कहा कि यह पुराने मामलों की जांच है और इसमें पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है।

“टिकट सभी को नहीं मिल सकता, लेकिन सबकी अहमियत बराबर”

उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी में सभी कार्यकर्ता महत्वपूर्ण हैं, लेकिन टिकट किसी एक को ही दिया जाता है। उन्होंने कहा कि मेयर या चेयरमैन पद के अन्य दावेदारों को वार्ड चुनावों में एडजस्ट किया जाएगा।

अनिल विज से जुड़े सवाल पर दिया कूटनीतिक जवाब

कैबिनेट मंत्री अनिल विज को पार्टी नोटिस देने के मामले पर बड़ौली ने कहा कि विज सीनियर नेता हैं और पार्टी की रीति-नीति का पालन करते हैं। उन्होंने नोटिस के बारे में ज्यादा कुछ कहने से इनकार कर दिया।

दुष्कर्म मामले पर बोले- न मैं कुछ बोलूं, न आप मुझसे पूछें

जब पत्रकारों ने दुष्कर्म के आरोपों पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, “मैं कुछ नहीं बोलूंगा और आप मुझसे कुछ न पूछें।” उन्होंने दोहराया कि इस तरह के मामलों पर बार-बार बात करने से सिर्फ अफवाहें फैलती हैं, इसलिए वह इस विषय पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते।