Haryana News हरियाणा निकाय चुनावों (Haryana Nikay Chunav 2025) में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। 10 नगर निगमों में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई। इस करारी हार पर पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी और कहा, “बीजेपी पहले भी जीत चुकी है, इसमें नया क्या है?”

हुड्डा का बड़ा बयान
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने यह चुनाव गंभीरता से लड़ा ही नहीं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि जब वे मुख्यमंत्री थे, तब भी उन्होंने पंचायत चुनावों में हिस्सा नहीं लिया था। उन्होंने कहा, “इन चुनावों में ज्यादातर निर्दलीय उम्मीदवार होते हैं। भाईचारा ही सबसे अहम भूमिका निभाता है।”
हरियाणा में 9 मेयर बीजेपी के
बुधवार को हुए चुनाव में बीजेपी ने 10 में से 9 नगर निगमों में मेयर पद पर कब्जा जमा लिया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस जीत को “ट्रिपल इंजन सरकार की स्वीकृति की मुहर” बताया और कहा कि यह विजयी भारत के निर्माण में बड़ी भूमिका निभाएगी।
फरीदाबाद से मेयर बनीं परवीन जोशी
फरीदाबाद से मेयर बनीं परवीन जोशी ने जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे लोगों की समस्याओं से पूरी तरह अवगत हैं। “पीने का पानी, कूड़ा और सीवेज जैसी समस्याएं हमारी प्राथमिकता रहेंगी,” उन्होंने कहा। केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने भी भरोसा दिया कि “योजनाओं को लागू करने में कोई बाधा नहीं आएगी।”
बड़ी जीत, कांग्रेस का सूपड़ा साफ
हरियाणा चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी की प्रवीण जोशी ने कांग्रेस की लता रानी को 3,16,852 मतों से करारी शिकस्त दी। इस भारी जीत से बीजेपी में जश्न का माहौल है, जबकि कांग्रेस के लिए यह एक और बड़ा झटका साबित हुआ।