HARYANA VRITANT

Haryana News देहरादून में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा की अनमोल खरब ने महिला एकल बैडमिंटन मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। फाइनल मुकाबले में अनमोल ने दिल्ली की अनुपमा उपाध्याय को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया, जिससे यह जीत हरियाणा के लिए गर्व का क्षण बन गई।

बैडमिंटन एसोसिएशन के नेताओं की बधाई

हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र सिंह और बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष एवं हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया ने अनमोल की इस ऐतिहासिक जीत पर अपार हर्ष जाहिर किया। दोनों नेताओं ने इस उपलब्धि को राज्य के लिए गर्व का विषय बताया और अनमोल की कड़ी मेहनत को सराहा।

पुरस्कार राशि की घोषणा

इस अभूतपूर्व सफलता के लिए अनमोल खरब को सम्मानित करते हुए हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन ने उन्हें 5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की। इस पुरस्कार राशि का उद्देश्य अनमोल के खेल के प्रति समर्पण और राज्य को गौरवान्वित करने के लिए उनके प्रयासों को सराहना है।