HARYANA VRITANT

हरियाणा में पॉलिटेक्निक में दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। डिप्लोमा इंजीनियरिंग करने वाले विद्यार्थी पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिला ले सकते हैं। विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर दाखिला दिया जाएगा।

सांकेतिक तस्वीर

कॉलेजों से पहले इस बार पॉलिटेक्निक में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। डिप्लोमा इंजीनियरिंग करने वाले विद्यार्थी पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिला ले सकते हैं। हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा सोसायटी (एचएसटीईएस) की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, पॉलिटेक्निक संस्थानों में कक्षाएं पहली अगस्त से शुरू होंगी।

पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा इंजीनियरिंग में 10वीं पास विद्यार्थी तीन वर्षीय कोर्स के लिए 17 जून तक और 12वीं पास विद्यार्थी दो वर्षीय कोर्स के लिए 18 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थियों को दाखिले के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। मेरिट के आधार पर दाखिला दिया जाएगा।

दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। वेबसाइट www.techadmissionhry.gov.in पर विद्यार्थी आवेदन व कोर्स संबंधित जानकारी ले सकते हैं। जिले में नीलोखेड़ी में राजकीय पॉलिटेक्निक का एकमात्र संस्थान है। जहां के विभिन्न कोर्स की 600 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। पिछले कई सालों से इन सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन कई गुना होते हैं। 10वीं और 12वीं पास दोनों विद्यार्थियों को दाखिला मिलता है।

इस बार 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम शीघ्र जारी होने के कारण दाखिला प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो रही है। ऐसे में विद्यार्थियों को पढ़ाई करने का ज्यादा समय मिलेगा।