HARYANA VRITANT

Haryana News महेंद्रगढ़ जिले के नेशनल हाईवे 152डी पर दौंगड़ा अहीर टोल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे चितलांग गांव के नजदीक सड़क किनारे खड़े कैंटर को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कैंटर में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद ट्रक चालक फरार

टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।

यातायात हुआ प्रभावित

हादसे के कारण नारनौल से दादरी जाने वाले मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। सूचना मिलते ही दमकल विभाग और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया गया।

पुलिस ने शुरू की जांच

चौकी इंचार्ज प्रीतम सिंह ने बताया कि सड़क किनारे एक खाली ट्रक (पंजाब नंबर) खड़ा था, तभी पीछे से राजस्थान नंबर के कंक्रीट से भरे ट्रक ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।