HARYANA VRITANT

Haryana News हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए इसे हार से उपजी हताशा करार दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस अपनी स्थिति स्वीकारने में असमर्थ है। उन्होंने दावा किया कि संसद के इतिहास में ऐसा प्रकरण पहले कभी नहीं हुआ।

राहुल गांधी पर तंज: “दीवार से टकरा सकते हैं”

राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए विज ने कहा कि अभी तो उन्होंने केवल सांसदों को मारा है। अगर उनके साथियों ने उन्हें नहीं रोका, तो कल को वे दीवार से भी टकरा सकते हैं।

“झूठे मामले दर्ज कराना कांग्रेस की रणनीति”

अनिल विज ने कांग्रेस की ओर से शिकायत दर्ज कराने को “काउंटर ब्लास्ट” करार दिया। उन्होंने कहा कि यह झूठे आरोप लगाकर अपनी छवि बचाने की कोशिश है। साथ ही, उन्होंने कांग्रेस को संसद की मर्यादा बनाए रखने और देश से माफी मांगने की सलाह दी।

पंजाब सरकार की जिम्मेदारी है डल्लेवाल की देखभाल

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा केंद्र सरकार को किसानों से बातचीत की सलाह पर विज ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि किसान नेता डल्लेवाल पंजाब की धरती पर बैठे हैं, उनकी देखभाल और सहमति बनाना पंजाब सरकार की जिम्मेदारी है। पंजाब के मुख्यमंत्री को इस पर ध्यान देना चाहिए।

“केजरीवाल हैं ढोंगी”: विज का बयान

अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो वायरल होने पर अनिल विज ने उन्हें ढोंगी बताया। वीडियो में केजरीवाल, बाबा साहब आंबेडकर से आशीर्वाद लेते हुए यह कहते नजर आए कि वह उन लोगों से बदला लेंगे जिन्होंने उनका अपमान किया है। विज ने इसे मात्र नाटकबाजी करार दिया।