HARYANA VRITANT

Haryana News हरियाणा सरकार ने कक्षा 6वीं से 8वीं तक की वार्षिक परीक्षाओं की तारीख में बदलाव किया है। पहले ये परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू होने वाली थीं, लेकिन अब नई तिथि 25 मार्च निर्धारित की गई है। इससे छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए 15 दिन का अतिरिक्त समय मिल गया है। शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है।

परीक्षा स्थगित करने का कारण

विभागीय सूत्रों के मुताबिक, स्कूल प्रशासन को परीक्षा संबंधी तैयारियों को पूरा करने के लिए समय देने के उद्देश्य से यह बदलाव किया गया है। परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से लागू करने और परीक्षा प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

अन्य परीक्षाएं निर्धारित समय पर होंगी

गौरतलब है कि इससे पहले 1 मार्च को हरियाणा शिक्षा निदेशालय द्वारा बाल वाटिका से कक्षा 8वीं तक के छात्रों के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया था। हालांकि, इस बदलाव का असर सिर्फ 6वीं से 8वीं कक्षा की परीक्षाओं पर पड़ेगा, जबकि अन्य कक्षाओं की परीक्षाएं तय समय पर ही आयोजित की जाएंगी।