HARYANA VRITANT

Haryana News दादरी नगर परिषद कार्यालय में खड़े वाहनों से 12 गाड़ियों की 40 बैटरियां चोरी हो गईं। चोरी की यह घटनाएं अलग-अलग दिनों में हुईं, लेकिन अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। 24 फरवरी को बैटरियां चोरी होने का पता चला, लेकिन नगर परिषद ने 6 मार्च को पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने इस मामले में टैगोर स्कूल गली निवासी आरोपी राकेश के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पार्षदों ने उठाया सवाल, चेयरमैन ने मांगा जवाब

बैटरी चोरी का मुद्दा पार्षद मनोज वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि विरेंद्र चरखी और विकास ने उठाया। उन्होंने प्रेसवार्ता कर नगर परिषद के चेयरमैन और सफाई शाखा के अधिकारियों को घेरा। जब पत्रकारों ने चेयरमैन बक्शीराम सैनी से इस मामले पर सवाल किए, तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की। इसके बाद उन्होंने तुरंत सफाई शाखा के अधिकारियों को बुलाकर पूछताछ की, जहां चोरी की पुष्टि हुई। चेयरमैन ने इस लापरवाही पर सीएसआई राजेश कुमार से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए।

चोरी हुई बैटरियों की कीमत साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक

नगर परिषद कार्यालय में खड़े ई-रिक्शा, ट्रैक्टर, टाटा एस और ऑटो से बैटरियां चोरी हुईं। विशेषज्ञों के अनुसार,

  • ई-रिक्शा की चार बैटरियों का एक सेट 35,000-40,000 रुपये का होता है।
  • ट्रैक्टर की एक बैटरी की कीमत लगभग 7,000 रुपये है।
  • ऑटो टिप्पर की बैटरी 4,000 रुपये और ऑटो की बैटरी 5,000 रुपये की होती है।
    कुल मिलाकर, चोरी हुई बैटरियों की कीमत साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।

चोरी कर कबाड़ियों को बेची बैटरियां

शिकायत के मुताबिक, आरोपी राकेश ने चोरी की गई बैटरियां शहर के कबाड़ियों को बेच दीं। वह कई दिनों तक बैटरियां चुराता रहा और किसी को इसकी भनक नहीं लगी। खास बात यह है कि ये सभी वाहन नगर परिषद कार्यालय में ही खड़े थे।

पुलिस का बयान

नगर परिषद की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही जांच पूरी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।