Haryana News डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति बनते ही अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई शुरू हो गई थी। इसी कड़ी में अमेरिका से 205 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया है। इन सभी को लेकर अमेरिकी आर्मी का जहाज आज अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। जिला प्रशासन द्वारा दस्तावेजों की जांच के बाद इन्हें घर भेजा जाएगा।

डिपोर्ट किए गए भारतीयों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल
अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास की सूची के अनुसार, डिपोर्ट किए गए लोगों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के 104 नागरिक शामिल हैं। इनमें 12 नाबालिग और 24 महिलाएं भी हैं। ये सभी अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे थे और हाल ही में अमेरिकी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए थे।
एजेंटों के जरिए अवैध रूप से अमेरिका पहुंचे थे भारतीय
अमेरिका भेजे जाने वाले अधिकांश लोग मानव तस्करों के जरिए ‘डौंकी’ रूट से वहां पहुंचे थे। एजेंट प्रति व्यक्ति 35 से 40 लाख रुपये लेकर उन्हें मैक्सिको और पनामा के खतरनाक जंगलों के रास्ते अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करवाते हैं। कई लोग इस जोखिम भरे सफर के दौरान भूख-प्यास से दम तोड़ देते हैं। अब अमेरिका से लौटाए गए लोगों में कुछ पर पंजाब के विभिन्न शहरों में आपराधिक केस दर्ज होने की भी आशंका है, जिनकी मौके पर ही पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।