एक मीडिया हाउस के मंच पर Haryana के दिग्गज नेताओं ने सरकार की पिछले 100 दिनों की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं पर अपने विचार साझा किए। हरियाणा के पंचायती राज और खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार (Krishan Lal Panwar) ने कहा कि भाजपा सच्चाई के रास्ते पर चलने वाली सरकार है, और इस कारण आज जनता का झुकाव भाजपा की ओर बढ़ता जा रहा है।

गांवों का शहरों की तरह विकास
पंवार ने बताया कि पिछले 100 दिनों में सरकार ने प्रदेश के लिए कई बड़े और ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। पंचायती राज मंत्री होने के नाते उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता गांवों का शहरों की तरह विकास करना है। इसके तहत वह ई-लाइब्रेरी (e-library) बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं ताकि युवा पढ़ाई में आगे बढ़ें और समाज का विकास हो सके। साथ ही, गांवों से शहरों तक की सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा, और 12 फीट चौड़ी सड़कों को 18 फीट किया जाएगा ताकि किसान अपनी फसलें मंडियों तक आसानी से पहुंचा सकें और जाम की समस्या न हो।
भा.ज.पा. का संगठनात्मक महत्व
दिल्ली में हरियाणा की भूमिका पर पंवार ने कहा कि हरियाणा की जीत का असर महाराष्ट्र चुनाव, यूपी के उपचुनाव और दिल्ली में भी देखने को मिला। उन्होंने विश्वास जताया कि नगर निगम चुनाव में भी भाजपा की जीत होगी। लोकसभा चुनावों में पांच सीटें गंवाने पर पंवार ने कहा कि यह टिकट वितरण में कमी के कारण हुआ था, मतदाताओं में कोई कमी नहीं थी, उन्होंने दिल खोलकर वोट किया। वहीं, विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता ने भाजपा का पूरा साथ दिया। पंवार ने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है जहां संगठन का महत्व है और सबको साथ लेकर चलती है, हर किसी को मौका मिलता है।
भ्रष्टाचार पर सख्त रवैया
भ्रष्टाचार पर पंवार ने कहा कि चाहे वह खनन विभाग हो या पंचायती राज विभाग, सरकार भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। अधिकारियों को सख्त हिदायतें दी गई हैं और ऐसे मामलों में अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है। भविष्य में भी अगर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भा.ज.पा. और अन्य सरकारों में अंतर
पंवार ने भाजपा और अन्य सरकारों के बीच अंतर बताते हुए कहा कि भाजपा सच्चाई के साथ काम करती है, जैसे राम और रावण का युद्ध था, वैसे ही भाजपा सत्य के साथ चलती है, यही कारण है कि भाजपा हर प्रदेश में जीतती है।