हरियाणा में पिछले 3 दिन से लगातार बारिश हो रही है और आज भी 16 जिलों के लिए भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पिछले 9 घंटे में रिकॉर्ड 38.9 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य से 764% अधिक है। इससे प्रदेश की 4 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।

चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल के साथ दक्षिण और दक्षिण पूर्व के जिले महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। हरियाणा में पंचकूला-यमुनानगर नेशनल हाईवे पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है। यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से हाईवे पर पानी का बहाव तेज हो गया है। इसमें एक ट्रक भी फंस गया है। पिछले कुछ घंटों से हाइवे पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है

वहीं हालात को देखते हुए CM मनोहर लाल खट्‌टर ने चंडीगढ़ में अफसरों की आपात मीटिंग बुला ली है। जिसके बाद CM वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डिप्टी कमिश्नरों से भी बात कर जिलों में हालात का जायजा लेंगे।

अंबाला में बारिश से जलभराव को देखते हुए DC डॉ. शालीन ने नेशनल हाईवे-152 अंबाला-हिसार मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया है। उन्होंने अपील की कि अंबाला से लुधियाना नेशनल हाईवे-44 को इस समय प्रयोग में न लाएं, क्योंकि बारिश के कारण ये प्रभावित है। अंबाला DC ने हालात बिगड़ते देख जिले में सेना और NDRF टीम बुला ली है।

लगातार बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है। बारिश के दौरान सड़क पर दृश्यता काफी कम हो जाती है, ऐसे में दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं ज्यादा रहती हैं।

इन नदियों में पानी खतरे के निशान से ऊपर

पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से यमुनानगर में हथनीकुंड बैराज का जलस्तर 2 लाख क्यूसेक के पार पहुंच गया है। ऐसे में यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए 163 गांवों को अलर्ट रहने के आदेश हैं। सोम नदी का जलस्तर 14,200 क्यूसेक के पार है। कुरुक्षेत्र में मारकंडा नदी के ओवरफ्लो होने और सरस्वती नदी के तटबंध टूटने से 30 गांवों की 10 हजार एकड़ से ज्यादा फसल डूब गई है। पंचकूला के कौशल्या डैम में भी देर रात 4000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

इन 8 जिलों में आज बंद रहेंगे स्कूल

हरियाणा में आज भी बारिश के अलर्ट को लेकर कुछ जिलों में स्कूलों की छुटि्टयां की गई हैं। अंबाला, यमुनानगर में आज और कल स्कूल बंद रहेंगे। गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर, फतेहाबाद, सोनीपत, रेवाड़ी में सिर्फ आज स्कूल बंद रखने के स्थानीय प्रशासन ने आदेश दिए हैं। गुरुग्राम में प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *