हरियाणा में ग्रुप डी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है. आपको बता दें कि हरियाणा सरकार की तरफ से ग्रुप डी के 12 हज़ार पदों पर भर्ती की जाएंगी. जल्द ही इन पदों के लिए CET का आयोजन किया जाएगा. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग जल्दी ही चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने वाला है.
इसके लिए भर्ती पोर्टल तैयार किया जा चुका है और बुधवार से नए रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. जो युवा नए सिरे से आवेदन करना चाहते हैं, वे इस पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते हैं. वहीं, जो उम्मीदवार पहले से इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं, उनको दोबारा कराने की कोई आवश्यकता नहीं है. ग्रुप डी भर्तियों के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा देने को पहले से ही 10.54 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन कर रखा है.
- काफी उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी दोनों में नौकरी पाने की चाह के साथ आवेदन किए थे. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल खदरी ने कहा है कि संभावित 50 हजार से अधिक उम्मीदवार और इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
- वहीं, ग्रुप डी परीक्षा के बारे में उन्होंने कहा कि सीईटी परीक्षा अगस्त या सितंबर में आयोजित हो सकती है.