हरियाणा सरकार ने सिलाई मशीन खरीदने को लेकर महिलाओं को बड़ी राहत दी है. सरकार द्वारा सिलाई मशीन खरीदने के लिए जो राशि उपलब्ध करवाई जाती थी उसमें अब बढ़ोतरी की गई है.
बता दे अब महिलाओं को सिलाई मशीन खरीदने में किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
- सीएम खट्टर का कहना है कि नारी शक्ति को सशक्त व समृद्ध बनाने हेतु हरियाणा सरकार हर संभव प्रयास कर रही है.
- हरियाणा सरकार ने अपने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि पहले सिलाई के लिए 3500 रुपये महिलाओं को दिए जाते थे,अब राशि में 1000 की बढ़ोतरी की है.
- बता दे अब महिलाओं को सिलाई मशीन खरीदने के लिए 4500 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
https://x.com/mygovharyana/status/1704131458351452492?s=20
वहीं, महिलाओं में भी सरकार के इस ऐलान के बाद काफी खुशी का माहौल है क्योंकि कई बार सिलाई मशीन खरीदने के लिए पैसे कम पड़ जाते थे. मगर अब ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा.