हरियाणा की खट्टर सरकार ने राज्य के कुंवारे लोगों को बड़ी राहत प्रदान की है. दरअसल, हरियाणा में जल्द ही अविवाहित लोगों को पेंशन मिलेगी. बता दें कि सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान एक 60 वर्षीय अविवाहित बुजुर्ग की मांग पर यह फैसला लिया है. इसका लाभ 45 से 60 साल की उम्र के अविवाहित पुरुषों और महिलाओं को मिलेगा.
हालांकि, पेंशन उन्हीं कुंवारों को मिलेगी जिनकी सालाना आय 1.80 लाख से कम होगी. सीएम कार्यालय द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के मुताबिक, इस योजना से 1.25 लाख अविवाहित लोगों को पेंशन का लाभ मिलेगा.
- वहीं, इस संबंध में सीएम की अधिकारियों के साथ बैठक भी हो चुकी है. एक माह के अंदर हरियाणा सरकार इस योजना को प्रदेशभर में लागू करने की तैयारी कर रही है. इस योजना के लागू हो जाने के बाद हरियाणा ऐसा करने वाला पहला देश का राज्य होगा.