चीन के हांगझोऊ में चल रहे “एशियाई खेल” में हरियाणवी खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. हरियाणा के खिलाड़ियों ने 2014 में इंचियोन में 23 पदक जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 95 मेडल जीते हैं, जिनमें 27 पदक हरियाणा के खिलाडियों के नाम है. बता दे टीम और व्यक्तिगत स्पर्धा में अब तक हरियाणा 8 स्वर्ण, 4 रजत और 15 कांस्य पदक जीत चुका है.
हांगझोऊ में 13वें दिन शुक्रवार को कुश्ती में हमारे 3 पहलवानों अमन सहरावत, सोनम मलिक और किरण गोदारा ने अलग- अलग भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाया है. वहीं, भाला फेंक इवेंट में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर फिर से अपनी बादशाहत कायम की है.
https://x.com/mlkhattar/status/1710258344970134014?s=20
एशियाई खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से गदगद नजर आए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इन खिलाड़ियों के लिए करोड़ों रूपए की राशि का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि नीरज चोपड़ा से लेकर कुश्ती में पहलवानों की बात हो, सभी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर तिरंगे का गौरव बढ़ाया है. गोल्ड मेडल जीतने वाली पुरूष हॉकी टीम में भी हमारे राज्य के खिलाड़ी शामिल हैं. कुल मिलाकर सभी के शानदार प्रदर्शन ने हर किसी को प्रभावित किया है.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर खिलाड़ी को 3 करोड़, रजत पदक जीतने पर 1.5 करोड़ और कांस्य पदक जीतने पर 75 लाख और भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 7.5 लाख की इनामी राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी.