Haryana Vritant

पानीपत : दिनों दिन बढती महंगाई से निजात दिलाने के बजाय बीजेपी सरकार ने आम आदमी को झटका देने का काम किया है। हम बात कर रहे है पानीपत जिले के रोहतक हाइवे स्थित डाहर टोल प्लाजा की जहां एक बार फिर नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पांच रुपए टोल बढ़ा दिया है जिससे सीधे तौर पर वाहन चालकों की जेब पर असर पड़ेगा।

टोल बढ़ाए जाने से वाहन चालकों में दिखी नाराजगी 

वहीं टोल बढ़ाए जाने से वाहन चालकों में नाराजगी देखने को मिली। उन्होंने कहा कि सरकार जब चाहे तब अपने मन से टोल के रेट बढ़ा देती है। चालकों का कहना है कि सरकार दावे तो महंगाई को कम करने की करती थी लेकिन कभी टोल तो कभी सिलेंडर, पेट्रोल के दाम अचानक बढ़ा देती है। 


बीती 26 फरवरी को टोल कम करके वाहन चालकों को दी थी राहत

बता दें कि रोहतक पानीपत हाईवे स्थित डाहर टोल प्लाजा ने बीती 26 फरवरी को 40 रुपए टोल कम करके वाहन चालकों को राहत देने का काम किया था लेकिन करीब एक महीने के अंतराल के अंदर ही फिर से वाहन चालकों को झटका देने का काम किया है।

जानें क्या है नए रेट 

छोटे वाहनों- 95 अप डाउन
एक साइड- 65
लाइट कमर्शियल वाहन- 155 अपडाउन
बस ट्रक 2 एक्सेल- 325 अपडाउन
हैवी कमर्शियल मशीनरी के वाहन- 510 अपडाउन
ओवरसाइज व्हीकल- 625 अपडाउन
मंथली पास के रेट भी बढ़ाए- 2145
पहले – 2045 

By Anita

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *