हरियाणा के CM मनोहर लाल ने बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो कनेक्टिविटी के लिए हरियाणा सरकार की ओर स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की है। पलवल तक मेट्रो चलने से जिले के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी। वे रविवार को गदपुरी गांव में हुई गौरवशाली भारत रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली का आयोजन केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर की ओर से किया गया।
- CM ने कहा कि भाजपा सरकार में मेट्रो और नेशनल हाईवे जैसे बड़े प्रोजेक्ट केंद्र की मोदी सरकार के सहयोग से हरियाणा में आ रहे हैं।
- इसी कड़ी में उन्होंने बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो के लिए अपनी ओर से स्वीकृति प्रदान की है। जल्द ही इसका काम केंद्र सरकार से वार्ता करके शुरू करा दिया जाएगा।
- इससे पलवल-फरीदाबाद-दिल्ली-गुरुग्राम-नोएड़ा के बीच दूरी कम हो जाएगी और लोग आसानी से सफर कर सकेंगे।