जींद जिले के कुरड़ गांव के किसान दिलावर सिंह के बेटे प्रसन्नजीत मलिक आस्ट्रेलियाई सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। भारतीय सेना में भर्ती होने की कोशिशों के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एमबीए की पढ़ाई के दौरान सेना की परीक्षा पास की। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे गांव में ख़ुशी का माहौल है और लोग उनके परिवार को बधाई दे रहे हैं।

जींद जिले के सफीदो के गांव कुरड़ के किसान दिलावर सिंह का बेटा प्रसन्नजीत मलिक आस्ट्रेलिया की सेना में लेफ्टिनेंट बना है। इस खुशी पर लोग दिलावर सिंह को बधाई देने पहुंच रहे हैं। 12 मई को प्रसन्नजीत मलिक ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में लेफ्टिनेंट पद की शपथ ग्रहण की है।
पिता दिलावर सिंह मलिक ने बताया कि उसका बेटा शुरू से ही सेना में भर्ती होकर देश सेवा करना चाहता था। उसने भारतीय सेना में शामिल होने के लिए परीक्षाएं दीं, लेकिन सफलता नहीं मिली। भारत में बीटेक की पढ़ाई के बाद करीब 10 साल पहले वह एमबीए की पढ़ाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया चला गया। पढ़ाई के दौरान वहां की सेना की परीक्षा दी।
10 महीने बाद आएगा हरियाणा
10 महीने तक तैयारी के बाद प्रसन्नजीत का चयन हो गया। पिता का कहना कि बेटे की उपलब्धि पर वे बेहद खुश हैं। प्रसन्नजीत मलिक के भाई एडवोकेट लक्ष्य मलिक ने बताया कि एक साल की ट्रेनिंग व ज्वाइनिंग के बाद उसका भाई गांव आएगा।