Haryana Election Results 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम की मतगणना मंगलवार सुबह 8 बजे से फतेहाबाद के तीनों विधानसभा क्षेत्रों – टोहाना, रतिया, और फतेहाबाद – में शुरू होगी। मतगणना केंद्र भोडियाखेड़ा के राजकीय महिला महाविद्यालय में बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
14 टेबलों पर होगी 17-18 राउंड में मतगणना
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14-14 टेबल लगाई गई हैं। टोहाना और रतिया की मतगणना 17 राउंड में और फतेहाबाद की 18 राउंड में पूरी होगी। रुझान सुबह 11 बजे तक आने की उम्मीद है, जबकि मतगणना का समापन दोपहर 2 बजे तक होगा।
सुरक्षा व्यवस्था और कड़े नियम
मतगणना केंद्र के 100 मीटर के दायरे में पहला सुरक्षा घेरा बनाया गया है। वहां वाहनों की अनुमति नहीं होगी और केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश मिलेगा। सुरक्षा चक्रों में कड़ी निगरानी के बीच किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, शस्त्र, या गैजेट्स को ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
ऑनलाइन देख सकेंगे चुनाव परिणाम
जनता निर्वाचन आयोग की वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन ऐप के जरिए घर बैठे चुनाव परिणाम देख सकती है। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न होगी।