Haryana Election 2024 जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन और हवन किया। उन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें कुश्ती में जिताया है और वे ही चुनाव में जिताएंगे। विनेश फोगाट हाल ही में राजनीति में एंट्री ली हैं। वहीं विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट को विनेश का राजनीति में जाने का फैसला पसंद नहीं आया था।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने कहा कि लोगों ने मुझे कुश्ती में जिताया है और वे ही चुनाव में जिताएंगे। उन्होंने कहा कि मैं जो कुछ भी हूं भगवान और बुजुर्गों के आशीर्वाद से हूं। मैं उनके आशीर्वाद से ही आगे बढ़ूंगी। मुझे विश्वास है कि वे हमेशा की तरह सही का साथ देंगे। विनेश फोगाट ने मंगलवार को जुलाना में पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन और हवन किया।
महावीर फोगाट को पसंद नहीं आया विनेश का फैसला
इससे पहले विनेश के ताऊ और कुश्ती कोच महावीर सिंह फोगाट को उनके राजनीति में शामिल होने के फैसला पसंद नहीं आया। उन्होंने कहा कि वे 2028 ओलंपिक के बाद भी यही फैसला ले सकती थीं। महावीर सिंह फोगाट ने एएनआई से कहा कि उसने पेरिस ओलंपिक में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल में उसे अयोग्य घोषित कर दिया गया। मेरी निजी राय है कि उसे 2028 ओलंपिक में भाग लेना चाहिए।