HARYANA VRITANT

Haryana Election 2024 हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। प्रदेश में पांच अक्टूबर को चुनाव होने है। वहीं चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। उधर फरीदाबाद में पुलिस ने 16 जगह अंतर राज्य व अंतर जिला नाके लगाए गए हैं। आज शाम से सीमा पर सख्ती बढ़ा दी जाएगी। पढ़िए चुनाव को लेकर पुलिस की कैसी तैयारी है।

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ एक ही दिन बचा है। प्रदेश में पांच अक्टूबर को चुनाव होने है। वहीं, चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।

बताया गया कि आज यानी शुक्रवार शाम को पड़ोसी राज्यों की सीमा पर सख्ती बढ़ा दी जाएगी। विधानसभा चुनाव के लिए 11 अर्ध सैनिक बलों की कंपनियां तैनात की गई हैं। फरीदाबाद में साढ़े चार हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।