HARYANA VRITANT

Haryana Election 2024 हरियाणा सरकार ने पांच साल से अनुबंध पर काम कर रहे 1.20 लाख कच्चे कर्मचारियों को राहत दी है। अब इन कर्मचारियों की सेवाएं 58 साल की उम्र तक सुनिश्चित की जाएंगी। कौशल रोजगार निगम आउटसोर्सिंग पालिसी पार्ट-1 और आउटसोर्सिंग पालिसी पार्ट-2 के तहत लगे 50 हजार रुपये तक मासिक वेतन वाले सभी कच्चे कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।

हरियाणा में पांच साल से अनुबंध पर नौकरी कर रहे एक लाख 20 हजार कच्चे कर्मचारियों की सेवाएं 58 साल की आयु तक सुनिश्चित कर चुकी प्रदेश सरकार ने अब सभी विभागाध्यक्षों को फैसले का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

कौशल रोजगार निगम, आउटसोर्सिंग पालिसी पार्ट-1 और आउटसोर्सिंग पालिसी पार्ट-2 के तहत लगे 50 हजार रुपये तक मासिक वेतन वाले सभी कच्चे कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। बोर्ड-निगमों के मामलों में मुख्य प्रशासक और प्रबंध निदेशक आदेशों को लागू कराएंगे।