Haryana Election 2024 हरियाणा के सोनीपत में हर सीट पर नेताओं के बगावती सुर देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में अगर बगावत करने वाले नेता चुनाव लड़े तो भाजपा और कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ सकता है। उधर भाजपा द्वारा मेयर निखिल मदान को टिकट दिए जाने का कई भाजपा पदाधिकारियों ने विरोध किया तो पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन और उनके पति खुलकर विरोध कर रहे हैं।
विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस पार्टी ने चार-चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। सूची जारी होने के बाद से लगभग सभी सीटों पर दोनों पार्टी के नेताओं के बगावती सुर बने हुए हैं।
इस चुनाव में टिकट की सबसे अधिक डिमांड कांग्रेस में है, इसलिए पार्टी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। कांग्रेस और भाजपा नेताओं की बगावत पर इनेलो, जजपा, आम आदमी पार्टी और बसपा की भी नजर है। ये पार्टियां बागी नेताओं को टिकट दे सकती हैं।