HARYANA VRITANT

Haryana Election 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने टिकट बंटवारे में परिवारवाद को तरजीह दी है। कांग्रेस ने रविवार रात को जारी 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची में भी कई नेताओं के परिजनों को टिकट दिया है। वहीं भाजपा पहले ही कई दिग्गज नेताओं के परिजनों को टिकट दे चुकी है।

सांकेतिक तस्वीर

चुनावी रण में टिकटों के आवंटन को लेकर जिस तरह भाजपा ने पार्टी नेताओं के परिजनों को टिकट देने से परहेज नहीं किया है, उसी तरह कांग्रेस द्वारा रविवार की रात को जारी की गई नौ उम्मीदवारों की दूसरी सूची में भी परिवारवाद हावी रहा है। कांग्रेस अब तक 41 प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतार चुकी है, जबकि भाजपा ने 67 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है।

भाजपा ने इन वारिसों पर जताया भरोसा

भाजपा ने केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव को अटेली से टिकट दिया है, जबकि पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को आदमपुर से टिकट मिला है। भाजपा की राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को पार्टी ने तोशाम से चुनावी रण में उतारा है।