HARYANA VRITANT

Haryana Election 2024 कांग्रेस ने तिगांव से पूर्व विधायक ललित नागर का टिकट काट दिया है। ललित नागर ने जिसके बाद फूट-फूट कर रोए। इस फैसले से नाराज ललित नागर ने पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उनकी राजनीति की हत्या हुई है और वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। ललित नागर के इस फैसले से कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

कांग्रेस ने बुधवार देर रात तक प्रदेश की बची हुई विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली सीट तिगांव रही। जहां से कांग्रेस ने पूर्व विधायक ललित नागर का टिकट काट दिया और यहां से वरिष्ठ नेता यशपाल नागर के बेटे रोहित नागर को उम्मीदवार बनाया। टिकट कटने के बाद ललित नागर ने अपनी ही पार्टी पर हमला बोला।

ललित नागर ने गुरुवार को कहा कि मेरी राजनीति हत्या हुई है। बुधवार की रात कांग्रेस पार्टी ने मेरे साथ किया धोखा। जब कांग्रेस पार्टी संकट में थी तब भी मैंने ही पार्टी का झंडा बुलंद किए रखा। 15 साल से पार्टी को ऊंचा उठाने के लिए तिगांव क्षेत्र की जनता के हर घर पर गया। क्षेत्र की जनता मेरे साथ और मैं निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरूंगा।