HARYANA VRITANT

Haryana Election 2024 कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा ने हरियाणा में दलित मुख्यमंत्री की संभावना पर इशारा दिया है। उन्होंने कहा कि समय के साथ नजरिए बदलते हैं और पार्टी का फैसला बदल सकता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि फैसले कांग्रेस हाईकमान के स्तर पर होते हैं। सैलजा ने कहा कि टिकटों का आवंटन और मुख्यमंत्री पद के लिए नाम तय होने तक कोई भी दावेदारी कर सकता है।

कांग्रेस महासचिव एवं सांसद कुमारी सैलजा

मुख्यमंत्री के पद के लिए कांग्रेस में चल रही आंतरिक लड़ाई के बीच कांग्रेस महासचिव एवं सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि क्या पता पार्टी का नजरिया बदल जाए और वह किसी दलित को राज्य का मुख्यमंत्री बना दे। समय के साथ नजरिये बदलाव आता है। मुख्यमंत्री भी एक ही होगा और एक विधानसभा सीट से टिकट भी एक ही दावेदार को मिलेगी।

‘सीएम बनने की इच्छा रखना कोई गलत बात नहीं’

सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि फैसले कांग्रेस हाईकमान के स्तर पर होते हैं। फिर भी, यदि कोई मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी करता है तो इसमें कोई बुराई नहीं है। सीएम बनने की इच्छा रखना कोई गलत बात नहीं है।