HARYANA VRITANT

Haryana Election 2024 हरियाणा में चुनावी प्रचार के दौरान तमाम राजनेता जनता के लिए बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं। वहीं 2000-2100 रुपये देने और गरीब परिवारों को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर की गारंटी पर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हैं। नायब सैनी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह 2100 देने का संकल्प हमारी सरकार ने किया है। हम इस संकल्प को हर हाल में पूरा करेंगे।

सांकेतिक तस्वीर

हरियाणा में महिलाओं को हर महीने 2000-2100 रुपये देने और गरीब परिवारों को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर की गारंटी पर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने तंज कसा कि कांग्रेस ने जो हिमाचल प्रदेश की महिलाओं के साथ किया, वैसा धोखा कभी भाजपा नहीं देती। यह मोदी की गारंटी है। प्रदेश में 46 लाख परिवारों की लाभार्थी बहनों को गैस सिलेंडर हम 500 रुपये में दे रहे हैं, जिसकी घोषणा तीज के पावन मौके पर भाजपा ने की थी। फिर भी कांग्रेस कह रही है, हम आएंगे तो देंगे।

‘सरकार ने बेटियों को बचाया भी है, पढ़ाया भी है’

मुख्यमंत्री ने इंटरनेट मीडिया हैंडल एक्स पर भाजपा सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण के लिए उठाए कदमों को साझा करते हुए लिखा कि हम माताओं-बहनों और बेटियों को न सिर्फ देवी का दर्जा देते है, बल्कि उन्हें भाग्य-लक्ष्मी मानते हैं।