Haryana Election 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस ने जीत के लिए जातिगत समीकरणों का सहारा लिया है। 90 में से 36 सीटों पर दोनों दलों ने एक ही जाति के उम्मीदवार उतारे हैं। इनमें से 14 सीटों पर जाट बनाम जाट तो 15 सीटों पर ओबीसी बनाम ओबीसी मुकाबला होगा। बता दें कि हरियाणा में पांच अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित होंगे।
हरियाणा में हैट-ट्रिक बनाने की जद्दोजहद में जुटी भाजपा और 10 साल बाद सत्ता में वापसी के लिए संघर्षरत कांग्रेस की सोशल इंजीनियरिंग से विधानसभा चुनाव रोमांचक हो गया है। 90 में से 36 विधानसभा क्षेत्रों पर भाजपा और कांग्रेस ने एक ही जाति के उम्मीदवार उतारे हैं। इनमें से 14 विधानसभा क्षेत्रों में जाट बनाम जाट तो 15 सीटों पर ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) बनाम ओबीसी मुकाबला होगा।
चुनाव जीतने के लिए इनकी भूमिका सबसे अहम
जातिगत समीकरणों के अनुसार प्रदेश में कोई भी चुनावी किला फतह करने में ओबीसी (33 प्रतिशत आबादी), जाट (25 प्रतिशत) और दलित (21 प्रतिशत ) की भूमिका सबसे अधिक होती है। इसके मद्देनजर कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 28 जाट उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि भाजपा ने 16 सीटों पर जाट प्रत्याशियों पर भरोसा जताया है।