HARYANA VRITANT

Haryana Election 2024 जींद। भाजपा और जजपा के उम्मीदवारों को अलग-अलग गांवों में लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। उचाना से जजपा उम्मीदवार एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का छात्तर गांव में शनिवार की रात को लोगों ने विरोध किया। उनको काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की। वहीं भीखेवाला गांव में जब भाजपा उम्मीदवार कृष्ण बेदी प्रचार करने के लिए पहुंचे, तो लोगों ने सवाल-जवाब शुरू कर दिए। काफी देर तक यहां हंगामे की स्थिति बनी रही।

भाजपा और जजपा के उम्मीदवारों को अलग-अलग गांवों में लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा।

दुष्यंत चौटाला शनिवार रात को गांव छात्तर में प्रचार के लिए पहुंचे हुए थे। रात 10 बजे के आसपास जब उनकी गाड़ी गांव की गली से निकल रही थी, तो लोगाें ने उनको काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की। इसके बाद दुष्यंत चौटाला तुरंत गाड़ी में बैठकर आगे निकल गए। वहीं नरवाना से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी जब भीखेवाला गांव में प्रचार करने के लिए गए, तो लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों का कहना था कि जब वह मंत्री थे, तो गांव की समस्या लेकर वह उनके पास गए थे, लेकिन उन्होंने उनकी बात नहीं सुनी थी।