HARYANA VRITANT

Haryana Election 2024 हिसार जिले की सीटों पर विरोध करने वाले कांग्रेसियों को सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मना लिया है जबकि भाजपा अपने विरोधियों को मनाने में नाकाम रही है। नलवा विधानसभा सीट से कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय मैदान में उतरे प्रो. संपत सिंह ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। हांसी से भी नाराज कांग्रेसियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है।

सांसद दीपेंद्र हुड्डा

विधानसभा चुनाव में हिसार जिले की सीटों पर विरोध करने वाले कांग्रेसियों को सांसद दीपेंद्र हुड्डा मनाने में कामयाब हुए है। वहीं भाजपा में विरोधियों को पार्टी के नेता नहीं मना पाए। नलवा विधानसभा सीट पर कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से गुस्साएं एवं निर्दलीय प्रत्याशी प्रो. संपत सिंह ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। वहीं हांसी से भी नाराज कांग्रेसियों ने अपना नामांकन वापस लिया है।

प्रो. संपत सिंह सहित 7 दावेदार उतरे थे मैदान में

दीपेंद्र हुड्डा के सोमवार को हिसार दौरे से दोनों विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस लाभ मिल सकता है। विधानसभा चुनाव में पहले भाजपा के पदाधिकारियों ने बागी तेवर दिखाते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया और फिर नामांकन पत्र दाखिल किया था। मगर कांग्रेस की टिकट की घोषणा के बाद पूर्व वित्त मंत्री प्रो. संपत सिंह से लेकर हांसी में टिकट सात दावेदार चुनाव मैदान में उतार आए थे।