HARYANA VRITANT

Haryana Election 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा, और परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। नामांकन की अंतिम तारीख 12 सितंबर है।

भाजपा की 21 उम्मीदवारों की दूसरी सूची

दूसरी सूची में बड़े बदलाव

भाजपा ने अपनी 21 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है, जिसमें शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा और जनस्वास्थ्य मंत्री बनवारी लाल का टिकट काट दिया गया है। जुलाना से कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश फोगाट के सामने कैप्टन योगेश बैरागी को उतारा गया है।

प्रमुख उम्मीदवार

नारायणगढ़ से पवन सैनी, पूंडरी से सतपाल जांबा, असंध से योगेंद्र राणा, गन्नौर से देवेंद्र कौशिक, राई से कृष्णा गहलावत, रोहतक से मनीष ग्रोवर, डबवाली से बलदेव सिंह मंगियाना, ऐलनाबाद से अमीर चंद मेहता सहित अन्य प्रमुख उम्मीदवारों को टिकट दी गई है।

पिहोवा में उम्मीदवार बदला

पिहोवा से कवलजीत सिंह अजराना के विरोध के कारण भाजपा ने जयभगवान शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। अजराना ने कार्यकर्ताओं के विरोध के चलते चुनाव न लड़ने का फैसला किया और पार्टी का आभार व्यक्त किया।

रोहतक से मनीष ग्रोवर को टिकट

रोहतक सीट से पार्टी ने सस्पेंस खत्म करते हुए मनीष ग्रोवर को टिकट दिया है। वह छठी बार इस सीट से चुनाव लड़ेंगे, जहां उनका मुकाबला कांग्रेस के भारत भूषण बतरा से होगा।