HARYANA VRITANT

Haryana Election 2024 भाजपा पार्षद एवं एससी मोर्चा के झज्जर जिला अध्यक्ष ने कार्यक्रम के दोराना विवाद होने पर मंच से कुर्सी फेंक दी। वह कुर्सी फेंकते हुए कार्यक्रम से निकल गए। कहा जा रहा है कि किसी ने मंच से नीचे उतरने को बोला तो पार्षद ने बीजेपी के कार्यक्रम में कुर्सी फेंकी है। 

भाजपा पार्षद एवं एससी मोर्चा के झज्जर जिला अध्यक्ष ने कार्यक्रम

सोमवार को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल बीजेपी प्रत्याशी दिनेश कौशिक के समर्थन में प्रचार के लिए बहादुरढ़ पहुंचे। हरि गार्डन में लोगों को संबोधित करने के बाद निकल गए। मंच पर बीजेपी के पूर्व विधायक नरेश कौशिक, प्रत्याशी दिनेश कौशिक, जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा के अलावा कई भाजपा नेता भी मौजूद रहे।

इसी दौरान एससी मोर्चे के जिला अध्यक्ष राजेश मकड़ोली का मंच पर बैठने को लेकर किसी नेता से विवाद हो गया। बताया गया है कि राजेश को किसी नेता ने मंच से नीचे जाकर बैठने के लिए कह दिया।

इससे राजेश नाराज हो गए और गुस्से में मंच से कुर्सी फेंकते हुए नीचे उतर गए। इसके बाद नेताओं ने उन्हें मनाने की कोशिश की और पीछे-पीछे दौड़े, लेकिन वह कार्यक्रम से निकल गए। इस घटनाक्रम के दौरान भाजपा के केंद्रीय और हरियाणा के बड़े नेता भी मौजूद रहे।