HARYANA VRITANT

Haryana Election 2024 हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन वापसी के आखिरी दिन भाजपा ने कोसली में रूठे को मनाया है। रामपाल ने अनिल डहीना को अपना समर्थन दे दिया है। 

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन वापसी के आखिरी दिन भाजपा ने कोसली में रूठे को मनाया है।

हरियाणा के रेवाड़ी में भारतीय जनता पार्टी के कोसली से निर्दलीय उम्मीदवार रामपाल ने आज अपना नामांकन वापिस ले लिया है। भाजपा से टिकट ना मिलने से नाराज रामपाल को आखिरकार मना लिया गया है। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली ने बताया कि चुनाव लड़ने का सभी को अधिकार है, मगर पार्टी टिकट एक ही व्यक्ति को दे सकती है।

पार्टी ने कोसली से अनिल डहीना को अपना उम्मीदवार बनाया था जिस कारण भाजपा के वरिष्ठ नेता रामपाल यादव नाराज हो गए थे और उन्होंने जोश में आकर निर्दलीय फार्म भर दिया था। उन की आस्था पार्टी में ही बनी हुई है जिस कारण आज उन्होनें भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष हुकम चंद यादव की मौजूदगी में अपना नामांकन वापिस ले लिया व भाजपा प्रत्याशी अनिल डहीना को अपना समर्थन दे दिया है।